आजाद शिक्षण केंद्र चिरई गाँव में चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनीं

आजाद शिक्षण केंद्र चिरई गाँव में चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनीं

आजाद शिक्षण केन्द्र चिरईगांव मे चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ | मुख्य, विशेष अतिथि सहित अन्य द्वारा चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृत्यों को याद किया |



धीना,चंदौली । आजाद शिक्षण केन्द्र चिरईगांव मे चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि विशेष अतिथि सहित अन्य द्वारा चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृत्यों को याद किया गया।

Also Read

 प्राथमिक विद्यालय रामपुर में चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गयी


बहेरी माइनर की किसानों ने स्वयं की माइनर की सफाई, सिचाई विभाग एव जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना


कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुआ, तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की छात्रा पल्लवी, साक्षी, मीनाक्षी, जान्हवी रुचि सहित अन्य द्वारा देश भक्ति भक्ति गीत वीर रस आदि का सजीव चित्रण बखूबी किया गया उपस्थित जन खुद को ताली बजाने से नहीं रोक सके। विद्यालय की शिक्षिका सरोज मिश्रा प्रतिमा सिंह रेनू सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया था।

 इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ बलदेव सिंह,विशिष्ट अतिथि बलदेव सिंह,डा0 सुजीत सिंह सहित अन्य द्वारा विद्यालय के मुख्य गेट के पास स्थापित चल शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया इस दौरान बलदेव सिंह ने कहा कि अनीति अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई तो लेना ही होगा ।


 समय अनुसार संघर्ष अति आवश्यक होता है चंद्रशेखर आजाद के कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चंद शेखर आजाद ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 


मां मनसा देवी महाविद्यालय के प्राचार्य समर बहादुर सिंह ने कहा कि लगन परिश्रम से ही सफलता मिलती है छात्रों को मेहनत की नसीहत दी गई। अवधेश सिंह ने कहा कि बहुत अल्पा काल मे चंद्र शेखर आजाद ने जो देश को आजाद कराने में जिम्मेदारी निभाई थी वह काफी सराहनीय, वंदनीय है। 

अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरविंद सिंह ने कहा कि आज भी अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने में चंद शेखर आजाद जैसे नौजवानों की आवश्यकता है कहां की संघर्ष से ही सफलता संभव है।


इस दौरान सुमंत सिंह अन्ना, शिव बच्चन सिंह, बृजेश सिंह, अरुण सिंह, मृत्युंजय सिंह, कलेंदर सिंह, बैजनाथ पांडे,संतोष सिंह, अंगद यादव,दीपू सिंह,शतीस सिंह, दीनानाथ श्रीवास्तव,मंगला सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद गुप्ता के द्वारा किया गया।

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp