दुबौली में हुए चोरी के मामले का हुआ उद्भेदन, चार चोर गिरफ्तार

दुबौली में हुए चोरी के मामले का हुआ उद्भेदन, चार चोर गिरफ्तार

करमचट थाना क्षेत्र के दूबौली ग्रामवासी हरिद्वार दुबे के घर में, विगत 28 जून को चोरों द्वारा गहने, साडी़, व नगद पैसे  चोरी करते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया गया था |

दुबौली में हुए चोरी के मामले का हुआ उद्भेदन, चार चोर गिरफ्तार 

Purvanchal News Print | रामपुर (कैमूर) |प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के दूबौली ग्रामवासी हरिद्वार दुबे के घर में, विगत 28 जून को चोरों द्वारा गहने, साडी़, व नगद पैसे  चोरी करते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया गया था।

 शुक्रवार को करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के दिशा निर्देश में इस वर्ष में हुए चोरी के मामले उद्भेदन हेतु टीम गठित किया गया था। जिसमें की भभुआँ आरक्षी अधीक्षक सुनीता कुमारी, डीआईओ प्रभारी संतोष वर्मा, थानाध्यक्ष करमचट संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम, करमचट थाना एल टी एफ प्रभारी राजीव रंजन, करमचट थाना एसआई संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बेलांव सुहेल अहमद के द्वारा जगह-जगह छापेमारी कर, चोरों को जगह जगह से गिरफ्तार करते हुए, करमचट व बेलांव थाना के क्षेत्र अंतर्गत हुए आधा दर्जन  चोरी के मामलों का उद्भेदन किया गया। 


सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार व मोहनियाँ थाना अध्यक्ष ललन कुमार सिंह का भी चोरों के गिरफ्तारी में योगदान रहा। पकड़े गए चोर मिठाई मुसहर उर्फ अजय मूसहर पिता स्वर्गीय छट्ठू मुसहर ग्राम- मोर सराय, थाना- शिवसागर, जिला-रोहतास, राम इकबाल मुसहर पिता कालिका मुसहर ग्राम-नसेज, थाना-कुदरा, कैमूर, राजु मुसहर उर्फ वंश नारायण मुसहर ग्राम-गमहरीया, थाना-बेलांव कैमूर, सुरेंद्र मुसहर पिता रामवृक्ष मूसहर ग्राम- केवढी़, थाना-मोहनिया कैमूर के निवासी हैं। 


यह सभी शातिर चोरों का गिरोह है। इनके द्वारा पूर्व में भी कई जगहों पर, चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।इनके पास से प्रशासन द्वारा चोरी का मोबाइल व दूबौली गांव में हुए चोरी के सामान साड़ी व पायल भी बरामद किया जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं प्रशासन द्वारा अभी जांच जारी है। पकड़े गए चोरों को मेडिकल परीक्षण के उपरांत गुरुवार को देर शाम जेल भेज दिया गया।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट  के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsprint