कांग्रेस के राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार संसद में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,जीएसटी, रसोई गैस के बढ़ते दामों पर चर्चा करना नहीं चाहती है |
![]() |
महंगाई का विरोध जताते कांग्रेसजन, फोटो: pnp |
Purvanchal News Print | नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार संसद में चर्चा और सवालों से भाग रही है। वह बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,जीएसटी, रसोई गैस के बढ़ते दामों पर चर्चा करना नहीं चाहती है
Click Read: बिहार के सीतामढ़ी में उदयपुर जैसी घटना , पुलिस ने बताया आपसी विवाद
राहुल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,जीएसटी, रसोई गैस के बढ़ते दामों पर चर्चा करना नहीं चाहती है। इस लिए सरकार संसद में इन मुद्दों से जुड़े सवालों से बच रही है। राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को उठाती रहेगी। सरकार को जनता के सवालों का जवाब देना ही होगा। राहुल ने कहा कि रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले गिरता जा रहा है। बीते जून महीने में 1.3 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं। देश में अनाज पर भी जीएसटी लगा दी गई है। कांग्रेस इस मुद्दे पर सवाल पूछेगी ।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित दूसरे मुद्दों पर सड़क से संसद तक प्रदर्शन कर रही है। आज राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ दूसरे विपक्षी पार्टियों के सांसद ने भी हिस्सा लिया ।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-
👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint
👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint
👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/
👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp