Nupur Sharma Video : मोबाइल पर नूपुर का वीडियो देखने पर भड़के युवक, चाकू से हमला

Nupur Sharma Video : मोबाइल पर नूपुर का वीडियो देखने पर भड़के युवक, चाकू से हमला

अंकित नामक युवक एक पान की दुकान पर पान खाने गया था | वह नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल में देख रहा था, तभी कुछ अराजक तत्वों ने चाकू से हमला कर दिए | 

इलाजरत अंकित , फोटो-PNP 

Purvanchal News Print | सीतामढ़ी,  बिहार ।  जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर गांव की बताई जा रही है। खबर है कि यहां अंकित नामक युवक एक पान की दुकान पर पान खाने गया था। वह नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल में देख रहा था, तभी मोहम्मद बिलाल सहित 3 लोग पान की दुकान पर आए और नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल पर देखते ही भड़क गए और कुछ अराजक तत्वों ने जिससे में चाकू से हमला कर दिए। 

पुलिस पर मामला दबाने का आरोप

 वैसे यह मामला 16 जुलाई का बताया जा रहा है। इसमें आश्चर्यजनक तो यह पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत तब ली जब उन्होंने शिकायत से नूपुर का जिक्र हटाया।  इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। एसपी हर किशोर राय कहते हैं कि पीड़ित और आरोपी नशा कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। नूपुर शर्मा से जुड़े किसी विवाद से एसपी ने साफ इनकार किया है।


घटना में 5 लोगों को बनाया आरोपी

पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि परिजनों की पहले दी गयी शिकायत में नुपूर शर्मा मामले का जिक्र किया था। पुलिस ने इसे बदलने को कहा, शिकायत से नुपूर शर्मा का नाम हटाने के बाद ही FIR दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस ने नानपुर गांव के गौरा उर्फ मो. निहाल, मो. बिलाल सहित 5 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि FIR के बाद लगातार पीड़ित परिवार को धमकी मिल रही है।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp