सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी से अच्छा और बड़ा झूठ कोई नहीं बोल सकता, उससे बेहतर गुमराह भी कोई नहीं कर सकता है | जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी में बगावत है, इस पर प्रतिक्रिया दी |
Purvanchal News Print | लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी से अच्छा और बड़ा झूठ कोई नहीं बोल सकता, उससे बेहतर गुमराह भी कोई नहीं कर सकता है। दरअसल, वो इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी में बगावत है।राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज हुई वोटिंग के बीच बीजेपी ने समाजवादी पार्टी विधायकों को लेकर एक बड़ा दावा किया। बीजेपी का कहना है कि सपा खेमे के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। सूत्रों की मानें तो देर रात तक बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले कई विपक्षी दलों के विधायक आए हैं।
Click Read: राष्ट्रपति चुनाव : सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने क्रॉस वोटिंग से अखिलेश से कर दी बगावत
अखिलेश का कहना था कि सभी को पता है कि ये किस कदर झूठ बोलने में यकीन रखते हैं। उनका कहना था कि बीजेपी दंगा करवाकर लोगों को आपस में उलझा रही है। चाहें कानपुर हो या फिर प्रयागराज। सभी जगहों पर दंगा बीजेपी और यूपी पुलिस ने करवाया। पुलिस की दंगों की वजह से अच्छी कमाई हो रही है, क्योंकि इनकी आड़ में नाम दर्ज करने और काटने का काम करके पैसा बनाया जा रहा है।
उनका कहना था कि कन्नौज प्रकरण भी बीजेपी की देन है। उनकी ही पार्टी के लोगों ने मांस के टुकड़े फेंके। उनका कहना था कि ये लोग दूसरे समुदाय को निशाना बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। बीजेपी लोगों को बांटकर देश पर हमेशा राज करने की फिराक में है। यशवंत सिन्हा के समर्थन के सवाल पर अखिलेश का कहना था कि पड़ोसी देश श्रीलंका की हालत किसी से छिपी नहीं है।
सरकार की गलत नीतियों की वजह से वहां ऐसा हो रहा है। भारत में भी जरूरत एक ऐसे शख्स की है जो सरकार पर निगाह रख सके। यशवंत राष्ट्रपति बनते हैं तो देश के लिए काफी अच्छा रहेगा। उनका कहना था कि बीजेपी यशवंत सिन्हा के बारे में दुष्प्रचार करके राजनीतिक दलों को गुमराह कर रही है।
चाचा शिवपाल को लेकर पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि उनको पता होना चाहिए कि असेंबली चुनाव के दौरान नेताजी को लेकर बीजेपी की क्या राय थी। मुलायम सिंह जी को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा गया। ओपी राजभर के सपा से अलग होने की बात पर उनका कहना था कि किसी के जाने से सपा का काम नहीं रुकने वाला। वो अपना काम करते रहेंगे। लोहिया जी ने भी अपने विचारों में ये बात कही है।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-