टाण्डा घाट पर गंगा में छोटी नावों पर लगी पाबन्दी, सीओ अनिरुद्ध सिंह ने लिया सुरक्षा का जायजा

टाण्डा घाट पर गंगा में छोटी नावों पर लगी पाबन्दी, सीओ अनिरुद्ध सिंह ने लिया सुरक्षा का जायजा

सावन महीने में बाबा भोले नाथ की पूजा करने के लिए छोटी नावों से भी श्रद्धालु आते-जाते हैं | यह बहुत बड़ा खतरा है| सकलडीहा सीओ ने इनके संचालन पर रोक लगा दी है | 

निरीक्षण करते क्षेत्राधिकारी,बलुआ इंस्पेक्टर,चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मी ,फोटो -PNP 

Purvanchal News Print | चहनियां,चंदौली। सावन मास में सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह व बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने नाव से गश्त कर निरीक्षण किया । उस पार मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करने के लिए छोटी नावों के संचालन पर पाबन्दी लगाने के निर्देश दिए । साथ ही क्षेत्रीय लोगों से कानून व्यवस्था को लेकर  बातचीत की|  

             

 टाण्डाकला घाट से उस पार मार्कण्डेय महादेव के दर्शन पूजन के लिए हजारों की संख्या में लोग सावन महीने में नाव से आवागमन है । इसके पहले 15 जून को पीपा का पांटून पुल हटा दिया गया था । सावन मास में सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह टाण्डाकला घाट पर नाव से गंगा किनारे निरीक्षण किया । 


छोटी नाव पर सवारी देख सीओ सकलडीहा ने पूर्णतया छोटी नावों पर रोक लगाने के निर्देश  दिए । घाट पर केवल बड़ी स्टीमर वाली नावों को चलाने का निर्देश दिया । नाव से गश्त के दौरान इस पार से उस पार आने जाने वाले संदिग्धों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया ।


 इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सावन महीने में मार्कण्डेय महादेव आने जाने वालों की संख्या ज्यादा है । छोटी नाव से खतरा बना रहता है । बड़ी स्टीमर वाली नाव से लोग आयेंगे= जायेगे । छोटी नाव चलने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी । घाट पर अवैध  करने वालो पर कार्यवाही होगी । 

          

 इस दौरान मारूफपुर चौकी इंचार्ज दीपक कुमार पाल,हेड कांस्टेबल अभिषेक पाल,मोहित शर्मा,प्रदीप सिंह,सतीश यादव,प्रवीण कुमार आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे ।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp