पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी पूजा आजाद ने बसपा की ली सदस्यता

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी पूजा आजाद ने बसपा की ली सदस्यता

 पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती के खरीयारी ग्राम सभा के आवास पर उनकी पत्नी पूजा आजाद को बहुजन समाज पार्टी की रसीद काटकर पार्टी का सदस्य बनाया गया | 

सदस्यता दिलाते सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष शशि भारती उर्फ सोनू 

Purvanchal News Print | सकलडीहा, चंदौली। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष शशि भारती उर्फ सोनू ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के खरीयारी ग्राम सभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती के निजी आवास पर पहुंच कर उनकी पत्नी पूजा आजाद को बहुजन समाज पार्टी की रसीद काटकर पूजा आजाद को पार्टी का सदस्य बनाया गया। 

पार्टी का सदस्यता ग्रहण के बाद पूजा आजाद ने कहा कि मैं बहुजन समाज पार्टी की नीतियों में विश्वास रखती हूं।  प्रदेश में हो रहे महिलाओं के ऊपर अत्याचार, शोषण से बसपा ही मुक्ति दिला सकती है। बसपा की सरकार देश और राज्य को विकास के रास्ते से जोड़ सकती है 

वहीं आजाद ने कहा कि अब घर में पाठ बनाने का प्रयास है कोशिश है कि महिलाओं को भी जोड़कर समाज के मतों को अपने पाले में किया जा सके और फिर पुराने अनुभवों के आधार पर सत्ता की ओर बढ़ा जा सके।  

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट  के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsprint