विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|

वाराणसी गंगा घाट
● लिखा पत्र में, नूपुर शर्मा का साथ देने वालों का जो हश्र किया, तेरा भी वही हाल होगा
Purvanchal News Print | वाराणसी। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बुधवार को भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । पुलिस धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश भी कर रही है।
खबर है कि मंगलवार को अरूण पाठक के आवास पर डाक से धमकी भरा टाइप किया हुआ एक पत्र भेजा गया था। अरुण पाठक की पत्नी मनीषा पाठक ने भेलूपुर थाने में इसे लेकर तहरीर दी थी। धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि 'अरुण पाठक तू लगातार इस्लाम के खिलाफ बोलता आया है। तूने भी हमारे रसूल के खिलाफ गुस्ताखी की है।
इसलिए तुझे और तेरे परिवार को इसकी सजा मिलेगी..इंशाल्लाह । तेरी गर्दन तक भी मेरा खंजर जरूर पहुंचेगा। गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा सर तन से जुदा.सर तन से जुदा..। 'धमकी भरे पत्र में लिखा गया है 'तुझे भी तेरे दोस्त कमलेश तिवारी और कन्हैया लाल के पास जल्द पहुंचा दिया जाएगा।
नूपुर शर्मा का साथ देने वालों का जो हश्र किया है, तेरा भी वही हाल करेंगे। पत्र पाने के बाद अरूण पाठक ने कहा कि मैं बाला साहब ठाकरे का शिष्य और छत्रपति शिवाजी महाराज का अनुयायी हूं। मैं ऐसे धमकी भरे पत्र से डरने वाला नहीं हूँ।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े :-