रेलवे तीसरी नेत्र से जंक्शन एवं ट्रेन के अन्दर बॉडी वॉर्न कैमरे की वजह से यात्रियों से अवैध वसूली एवं अन्य अपराधिक घटनाओं पर काबू पाने में कामयाबी मिलेगी।
![]() |
जीआरपी सिपाही बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस |
ट्रेनों व स्टेशन पर तैनात सिपाही पैसेंजर्स से अब अवैध वसूली नहीं कर पाएंगे वजह है कि अपराध पर भी अंकुश लगाने के लिए विभिन्न ट्रेनों में तैनात होने वाले जीआरपी के सिपाहियों के सोल्डर पर अब बॉडी वॉर्न कैमरा लगा दिया गया है। इन कैमरों से सिपाहियों की भी हर गतिविधि पर भी नजर रखी जा सकेगी। साथ ही बॉडी वॉर्न कैमरों में लगी चिप में ट्रेन के अंदर की वीडियो के साथ ऑडियो भी रिकार्ड होगा।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी इंस्पेक्टर आर.के. द्विवेदी ने बताया कि कानपुर में मुख्यालय से बॉडी वॉर्न कैमरे मुहैया कराए गए है, जिनको ट्रेनों में तैनात रहने वाले सिपाहियों को दिया जाएगा। बॉडी वॉर्न कैमरा सिपाही के सोल्डर में लगा होगा। बॉडी वॉर्न कैमरे की वीडियो रिकार्डिंग से ट्रेन में कोई अपराध होने पर संदिग्ध की पहचान भी की जा सकती है।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े :-