जनपद की सड़क का एक नजारा यह भी देखें, पूर्वांचल में विकास के दावे में कितनी सच्चाई, पढ़ें पूरी खबर

जनपद की सड़क का एक नजारा यह भी देखें, पूर्वांचल में विकास के दावे में कितनी सच्चाई, पढ़ें पूरी खबर

इस खबर के साथ जुड़ी तस्वीर से आपको अंदाजा लग जाएगा कि जिलें में सकलडीहा कस्बा के मेन रोड की सड़कों की स्थित कैसी है ? यह भी साबित हो जायेगा कि पूरे पूर्वांचल में विकास के दावे में कितनी सच्चाई है ?



Purvanchal News Print | सकलडीहा, चंदौली। इस खबर के साथ जुड़ी तस्वीर से आपको अंदाजा लग गया होगा कि सकलडीहा कस्बा के मेन रोड की सड़कों की स्थित कैसी है। यह भी साबित होता है कि पूरे पूर्वांचल में विकास के दावे में कितनी सच्चाई है। 


अब यह सिद्ध होने लगा है कि लखनऊ में बैठा यूपी की मुखिया गाजियाबाद से गाज़ीपुर तक की कमान को संभाल नहीं सकता है। आइये, अब  सड़क की बात करें जो मोदी व योगी सरकार के एक-एक मंत्री से भी जुड़ी हुई है। 


 यह नजारा है भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री और चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ पांडे के विधानसभा क्षेत्र सकलडीहा का भी है । जहां अभी 2 दिन की बारिश में रोड तालाब में तब्दील हो गयी है। जहां आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां बाइक सवार हर घंटे पर इन गड्डों में गिर कर घायल हो  जा है। छोटे बच्चे व महिलाएं तो डर की वजह से इस रास्ते से आने से कतराने लगीं हैं। यहां विगत कई वर्षों से नाले का पानी रोड पर बहता रहता है। जिस कारण रोड में आए दिन तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है और नाले के पानी जाम होने की वजह रोड में बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं । इन गड्ढों में कई बार बड़े वाहन पलट चुके हैं,  कई बड़ी घटनाएं भी घट चुकी हैं। 


इन सबके बावजूद इस रास्ते का अभी तक कोई निवारण नहीं हो पा रहा है। अभी हाल ही में चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के द्वारा इस रास्ते का निरीक्षण भी किया गया था। 


सच तो यह है कि ऐसा निरीक्षण लगभग कई बार हो चुका है, परंतु समस्याओं का आज तक सुनिश्चित निवारण नहीं हो पाया जबकि यह वही रास्ता है जिस रास्ते से लोग चंदौली जिले से सैदपुर गाजीपुर,पंडित दीनदयाल नगर को आते जाते हैं । इतनी व्यस्त और इतनी उपयोगी रोड होने के बावजूद विगत कई वर्षों से इस रूट की स्थिति दयनीय बनी हुई है। 


वहीं नाले के पानी को रोड पर गिरने के कारण वहां पर उपस्थित दुकानदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण उनकी रोजी रोटी के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। यहां के व्यापारियों का इस नर्क भरी जिंदगी में जीना दुश्वार हो जा रहा है। कहते हैं कि भगवा ही बचाये ऐसी दुर्गति से...|  


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp