क्या उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ? उनकी एक चिट्ठी वायरल हो रही है | हालांकि, उनसे जब मीडिया ने इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा है कि कोई विषय नहीं है | आखिर यह वायरल पत्र फर्जी है या उनका बयान झूठा है |
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी एक चिट्ठी वायरल हो रही है। हालांकि उनसे जब मीडिया ने इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा है कि कोई विषय नहीं है। मंगलवार दोपहर बाद से ही उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन बुधवार को उनका पत्र बाहर आ गया।
हालांकि दिनेश खटीक से इस संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों ने बात की तो पहले तो वह बोलने से कतराते रहे। फिर कहा कि कोई विषय नहीं है।
दिनेश खटीक ने लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जलशक्ति विभाग में राज्यमंत्री नियुक्त किया गया है, इससे पूरा दलित समाज भाजपा सरकार के प्रति पूरी तरह से उत्साहित एवं समर्पित है। परंतु जल शक्ति विभाग में दलित समाज का राज्यमंत्री होने के कारण मेरे किसी भी आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। न ही मुझे किसी बैठक की सूचना दी जाती है। विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं वर्तमान में संचालित हैं, उस पर क्या कार्यवाही हो रही है, जैसी कोई सूचना अधिकारियों द्वारा नहीं दी जाती है।
मीडिया से बचकर जाते हुए मंत्री दिनेश खटीक |
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-