BSAसत्येंद्र कुमार सिंह निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई, डीबीटी नामांकन, कक्षा में शिक्षकों की उपस्थिति, इत्यादि मानकों की गहनता से निरीक्षण किया |

सकलडीहा में BSA ने किया औचक निरीक्षण

Purvanchal News Print | सकलडीहा, चंदौली । शिक्षा व्यवस्था सुधार एवं शिक्षा की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार एवं शिक्षकों की विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार परिषदीय विद्यालयों पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा नंबर तीन का औचक किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई, डीबीटी नामांकन, कक्षा कक्ष में शिक्षकों की उपस्थिति, इत्यादि मानकों पर गहनता से निरीक्षण किया।
Click Read:
👉 डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नौगढ़ का किया औचक निरीक्षण
👉 पर्यावरण को संतुलित रखने में करें सहयोग: बीएसए
👉 राज्य सभा सदस्य की शपथ ग्रहण से पहले दर्शना सिंह ने बाबा कीनाराम का किया दर्शन, दिनभर चंदौली में जगह-जगह होता रहा अभिनन्दन
👉 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा का हाल देख DM हुए नाराज ,लगाई फटकार
वहीं राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, एवं मध्यान भोजन का मीनू के अनुसार बच्चों को वितरण एवं डीबीटी नामांकन, 94 दिवस खाद्यान्न प्रगति सहित विभिन्न बिंदुओं का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
प्रधानाध्यापक हिमांशु कुमार पांडे को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य एवं विद्यालय संचालन में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर सराहना की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर लगातार औचक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
☝ पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ