पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने जिले से वाराणसी जाने वाले सभी रास्तों पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है | यह रोक शनिवार रात्रि 12:00 बजे से सोमवार रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा|
पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल |
सकलडीहा, चंदौली। पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने चंदौली जिले से वाराणसी जाने वाले सभी रास्तों पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। यह रोक शनिवार रात्रि 12:00 बजे से सोमवार रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा।
संबंधित ख़बरें :
👉Chandauli News | असहाय विधवा महिला को महिला दरोगा शशि सिंह ने किया आर्थिक मदद
👉कोतवाली पुलिस ने मुहर्रम के मद्देनजर सकलडीहा कस्बे में किया फ्लैग मार्च
👉Crime News | सकलडीहा में फांसी के फंदे से झूलकर अधेड़ ने खत्म कर दी अपनी जीवन लीला
👉 एसपी चंदौली के आदेश पर बैंकों में चलाया जा रहा है विशेष चेकिंग अभियान
वहीं अत्यंत घरेलू खाद्य सामान के सेवा पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होगा, जिनमें खाने पीने के सामान जैसे सब्जी, तेल, मसाला, अनाज जैसी चीजों के भारी वाहनों पर किसी प्रकार का रोक नहीं होगा। इस बात की सूचना मिलने के बाद से जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में भारी वाहनों पर प्रवेश वर्जित के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी।
जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ विकेट पुलिस और गश्त बढ़ा दी गई है। जिन भारी वाहनों को वाराणसी से आगे गंतव्य को जाना है जिन वाहनों को सकलडीहा से वाराणसी जाना है उनके लिए रोड ड्राइवर्ड कर दी गई है। अब उन भारी वाहनों को सकलडीहा मुगलसराय ना होकर मेन हाईवे से अपने गंतव्य को जाना होगा और जिन वाहनों को सकलडीहा बाजार में आना है वे वाहन या तो आज 12:00 बजे से पहले सकलडीहा में उपस्थित हो जाएं या तो सोमवार की रात 12:00 बजे के बाद ही सकलडीहा में प्रवेश कर सकते हैं।
यह सारी तैयारियां सावन मास के तीसरे सोमवार पर कांवरियों के भारी भीड़ के दबाव को देखते हुए किया जा रहा है क्योंकि अगर इन भारी वाहनों पर रोक नहीं लगाई गई तो जब कांवरियों का जत्था इन रोडो पर आना प्रारंभ हो जाएगा तो कहीं ना कहीं घटना दुर्घटना होने की संभावना पूर्ण है इसी के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह सारी तैयारियां की जा रही हैं कहीं भी किसी भी कांवरिया के साथ कोई घटना दुर्घटना ना घटित होने पाए ।