Kushinagar News | तेरह मुकदमों में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

Kushinagar News | तेरह मुकदमों में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

कुशीनगर पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है| विभिन्न थानों में 13 मुकदमें दर्ज होने के बावजूद वह लंबे समय से फरार चल रहा था |

50 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार 

कुशीनगर, पूर्वांचल ।
कुशीनगर पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है। विभिन्न थानों में 13 मुकदमें दर्ज होने के बावजूद वह लंबे समय से फरार चल रहा था।


पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह गंडक नहर पुलिया सिधुआ के पास से अभियुक्त देवरिया जनपद के खाकी टोली चौबीली निवासी राजा खरवार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अदद अवैध देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 50 हजार का पुरस्कार घोषित था। प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना,स्वाट प्रभारी अमित शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।