देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान पर जोर है | शासन ने गांवों में सफाई कर्मियों की इसलिए नियुक्ति की है कि ग्राम पंचायतों की नियमित सफाई होती रहे | क्योकिं, यह स्वछता मिशन प्रधानमंत्री जी का है |
सांकेतिक फोटो |
👉 गन्दगी से बजबजा रहे गांव , आधा दर्जन सफाई कर्मी कार्यालय की बढ़ा रहे शोभा
चंदौली । देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान पर जोर है। शासन ने गांवों में सफाई कर्मियों की इसलिए नियुक्ति की है कि ग्राम पंचायतों की नियमित सफाई होती रहे। लेकिन जिले के सकलडीहा ब्लॉक में कई सफाई कर्मी गांव में काम करने के बजाए एडीओ पंचायत कार्यालय की शोभा बढ़ा रहे है।
चर्चा है कि सकलडीहा ब्लाक के 104 गांवों में कुल 210 सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। जिनमें से आधा दर्जन एडीओ पंचायत कार्यालय में बैठे रहते हैं। इनको किसी गांव में तैनात नहीं किया गया है। चर्चा यह है कि इन सफाईकर्मियों से एडीओ अपने मन मुताबिक काम करवाते हैं। कुछ सफाईकर्मी बाबू बन रजिस्टर बनाते है, तो कुछ गाँव प्रधानों को चिट्ठी पहुँचाने वाला डाकिया बने हुए है। कुछ तो अधिकारियों की सेवा टहल में लगाए गए हैं ।
यानि गांवों में इन्हे सफाई करने का वेतन मिलता है। मगर वे विकास खंड कार्यालय पर पाए जाते हैं जबकि गांवों में सफाई नहीं हो रही है या सफाईकर्मी नदारत है। गांवों की गलियां गंदगी से बजबजा रहीं हैं। आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि जब कोई भी ग्राम प्रधान इसकी शिकायत करता है तो अफसर आंख दिखाने लगते हैं। जिला मुख्यालय पर विभाग के तैनात अफसर भी शिकायतों की अनदेखी कर देते हैं।
मालूम हो कि सकलडीहा ब्लाक के 104 गांवों में कुल 210 सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। जिनमे से आधा दर्जन एडीओ पंचायत कार्यालय में बैठे रहते है। इनको किसी गांव में तैनात नहीं किया गया है। क्योंकि यह रजिस्टर देखते है और बाकी इनका यह काम है कि मनमाफिक तैनाती सफाईकर्मी की कर सके। जबकि गांव के ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद भी सफाईकर्मी गांव की जगह कार्यालय की शोभा बढ़ा रहे है। इस बावत पूछे जाने पर एडीओ पंचायत बजरंगी प्रसाद ने बताया कि इन्हे गांव में साफ-सफाई के लिए तैनात किया गया है।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-