तहसील के रैपुरा गांव में लगभग 5 बिगहे का तालाब अतिक्रमण के कारण सिकुड़ता चला जा रहा है | सरकार अमृत सरोवर योजना चला रही, वहीँ गांवों में अधिकारियों की अनदेखी से अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं |
अधिकारी से लेकर लेखपाल तक की अनदेखी से गांवों में बढ़ता अतिक्रमण
सकलडीहा, चंदौली। तहसील के रैपुरा गांव में लगभग 5 बिगहे का तालाब अतिक्रमण के कारण सिकुड़ता चला जा रहा है। इस तालाब के किनारे कई घर बसे हुए हैं और उन घरों का रास्ता भी पहले से ही सुनियोजित है। कुछ लोगों द्वारा तालाब को मिट्टी द्वारा पाटकर एक रास्ता बनाया गया है। आलम यह है कि सरकार अमृत सरोवर योजना चला रही है वहीं गाँवों में तालाब, पोखरों पर तेजी से अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।
सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार इस समय प्रत्येक तालाबों का अमृत सरोवर के तहत खुदाई कराकर सुंदरीकरण कराने का कार्य कर रही है वही इस प्रकार का कार्य कहीं ना कहीं सरकार द्वारा दिए गए आदेशों पर पानी फेरने का काम कर रही है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं इस समय हमारे यहां के धरती का जल स्त्रोत बहुत ही नीचे जा रहा है यही कारण है कि सरकार निरंतर तालाबों और कुओं की खुदाई कराकर उन्हें सुरक्षित कर रही है। जिस कारण इन तालाबों में जल संरक्षण की व्यवस्था हो सके और और इन तालाबों की पानी की आपूर्ति से वहां किसानों की खेती बारी में भी काफी सहूलियत होती है।
इसी के साथ साथ जितने ज्यादा तालाब अपने यहां होते हैं इनमें एकत्रित पानी की वजह से धरती का जल स्तर भी बढ़ता रहता है। वही जब गांव के लेखपाल विजय कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तालाब का रकबा तो लगभग 5 बिगहा है। जबकि इस मामले में ग्राम प्रधान को भी संज्ञान लेना चाहिए कि अगर किसी के द्वारा तालाब को पाटकर रास्ता बनाया जा रहा है तो उन्हें रोकने के साथ उचित कार्रवाई भी करनी चाहिए ताकि भविष्य में गांव में किसी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या सामने उत्पन्न ना हो।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-