Chandauli News | ANM को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

Chandauli News | ANM को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

करीब बाइस साल से स्वास्थ्य विभाग मे ANM के पद पर कार्यरत मुन्नी देवी 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रही हैं | सेवाकाल पूर्ण होने से पूर्व सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ANM को रुधे गले से सम्मान पूर्वक विदाई दी गई | 

माल्यार्पण,अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर ANM को विदाई

Purvanchal News Print | धीना, चंदौली |  रेवसां स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात ANM मुन्नी देवी की बुधवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रियतमा तिवारी,आशा कार्यकर्तियों द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रेवसां पर आयोजित कार्यक्रम मे माल्यार्पण,अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर ANM को विदाई दी गई।


करीब बाइस साल से स्वास्थ्य विभाग मे ANM के पद पर कार्यरत मुन्नी देवी 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रही हैं। सेवाकाल पूर्ण होने से पूर्व सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ANM को रुधे गले से सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।करीब एक दशक से रेवसां स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात मुन्नी देवी के स्थानांतरण से सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी ही नहीं स्थानीय ग्रामीण भी आहत हैं।

ये भी खबरें: 

👉Chandauli News | सीमेंट भरी पिकअप पलटी, खलासी घायल


👉Chandauli News | धीना रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर बने टीन शेड से टपक रहा बारिश का पानी, पैसेंजर परेशान


👉बहेरी माइनर की किसानों ने स्वयं की माइनर की सफाई, सिचाई विभाग एव जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना


👉कैसा नेता- कौन अधिकारी: खुले आसमान के नीचे आठ परिवार सँग रहने को मजबूर हुए भूमिहीन सियाराम, किसे कहे रहनुमा ?


आयोजित विदाई के अवसर पर मुन्नी देवी ने कहा कि विभाग ने जो सम्मान दिया है वह विस्मरणीय रहेगा।कहा कि सेवाकाल पूरा हो रहा है लेकिन विभाग से  जुडाव रहेगा।वहीं सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों से सेवाकाल का अनुभव भी साझा किया गया।


वहीं सी एच ओ प्रियतमा तिवारी ने कहा कहा कि एनम का साथ सहयोग विस्मरणीय रहा है,सेवानिवृत होना अपूर्णनीय क्षति है।इस अवसर पर घनश्याम, रोमेश चंद्र राव,पिंटू राय,शकुंतला भारती,सुनीता देवी,मीरा देवी,रिंकी,चंदा आशा सुपरवाइजर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp