भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ' चलो गांव की ओर ' चंदौली जिला के एडीबी चकिया शाखा से संबद्ध इमिलियां गांव में किसान संपर्क कार्यक्रम रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया |
Purvanchal News Print | चंदौली | आजादी के अमृत महोत्सव में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक नवोन्मोषी पहल चलो गांव की ओर किसान संपर्क कार्यक्रम रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया । इस नवोन्मेषी पहल के अंतर्गत लखनऊ मंडल के महाप्रबंधक नेटवर्क 3 श्री आनंद विक्रम के नेतृत्व एवं वाराणसी अंचल के उप महाप्रबंधक व्यवसाय एवं परिचालन धीरज कुमार के निर्देशन में दो दिवसीय कार्यक्रम चंदौली जिला के एडीबी चकिया शाखा से संबद्ध इमिलियां गांव में आयोजित किया गया ।
रात्रि चौपाल का शुभारंभ महाप्रबंधक एवं अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । रात्रि चौपाल के दौरान ही 12 स्थानीय लाभार्थियों के बीच 01 करोड़ 20 लाख के ऋण की स्वीकृति पत्र वितरित किए गए । महाप्रबंधक श्री आनंद विक्रम ने स्वयं ग्रामीणों के साथ सार्थक संवाद स्थापित कर बैंकिंग सुविधाओं के बारे में अवगत कराया ।
कृषि ऋण के साथ बैंक के विभिन्न उत्पादों जैसे - गोल्ड लोन , डिजिटल प्रोडक्ट , योनो कृषि आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । स्थानीय सम्मानित ग्राहकों को बैंक के महाप्रबंधक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया । आदिशक्ति महिला स्वयं सहायता समूह ने अपनी सफलता का श्रेय बैंक को देते हुए समूह की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता ने सफलता की कहानी साझा किया ।
स्थानीय निवासी एवं पूर्व प्रधान जयनाथ सिंह अपनी सफलता की कहानी बताते हुए उल्लेख किया कि सन् 1980 में 5 हजार के लोन के साथ उन्होंने अपना कारोबार शुरु किया और आज वे 25 लाख का कारोबार कर रहे है । अखिल भारतीय विरहा लोक गीत के स्थानीय कलाकारों द्वारा विरहा प्रस्तुति से कार्यक्रम को और अधिक रंगारंग बन गया ।
बैंक के शीर्ष अधिकारियों ने ग्रामीणों संग रात्रि भोज कर रात्रि विश्राम भी इमिलिया गांव में ही किया । दूसरे दिन प्रातः गांव के ही कम्पोजिट स्कूल में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मेधावी बच्चों को स्कूल बैग एवं सभी छात्रों को वाटर बॉटल वितरित किए गए ।
सीएसआर कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक श्री आनंद विक्रम जी एवं उप महाप्रबंधक श्री धीरज कुमार जी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए संदेश दिया एवं कहा कि कड़ी मेहनत वं लगन के साथ पढ़ाई करने से जिंदगी में किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है ।
बैंक के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने साझा किया कि उनकी प्ररंभिक जीवन भी कुछ इसी प्रकार रहा है । स्कूल कैंपस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बैंक के महाप्रबंधक श्री आनंद विक्रम जी के कर कमलो से पौधारोपण भी किया गया । स्कूल एवं नजदीकी क्षेत्रों को कुल 100 पौधे वृक्षारोपण के लिए उपलब्ध कराए गए । प्रातः ग्रामीणों एवं शिक्षकों के साथ नाश्ता के उपरांत दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक आनंद विक्रम एवं उप महाप्रबंधक धीरज कुमार के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव , मुख्य प्रबंधक ( ऋण ) श्री विशारत अली , एडीबी चकिया शाखा के शाखा प्रबंधक रमेश त्रिपाठी एवं अन्य बैंक स्टाफ मौजूद रहे । लगभग 300 ग्रामीणों के साथ गांव के पूर्व प्रधान श्री जयनाथ सिंह एवं एसआरवीएस कॉलेज के एमडी श्री श्याम सिंह उपस्थित रहे ।