Chandauli News | पुलिया पाटकर बना दिया खेत, कैसे हो गांव की जल निकासी ?

Chandauli News | पुलिया पाटकर बना दिया खेत, कैसे हो गांव की जल निकासी ?

बलारपुर ग्राम सभा में पुलिया और नालों को पाट कर खेत और भवन बना दिए जाएंगे तो भला किस प्रकार से गांव के जल निकासी समस्या दूर हो पाएगी | 

बलारपुर ग्राम सभा में एक पुलिया को पाट कर खेत बना दिया

सकलडीहा, चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत बलारपुर ग्राम सभा में एक पुलिया को पाट कर खेत बना दिया गया है और इस समय इस में धान की रोपाई की जा रही है। जब इसी प्रकार से पुलिया और नालों को पाट कर खेत और भवन बना दिए जाएंगे तो भला किस प्रकार से गांव के जल निकासी समस्या दूर हो पाएगी। 


यह मामला है बलारपुर ग्राम सभा का जहां पर एक बहुत ही पुरानी पुलिया थी . जानकारों का कहना है कि जिससे समस्त गांव का जल निकासी होती थी, परंतु कुछ लोगों द्वारा उस पुलिया को ध्वस्त कर दिया गया है और उसके आगे मिट्टी पाटकर उस नाले को खेत में तब्दील कर दी गई है। 


जहां इस वक्त धान की रोपाई और पेड़ लगाए गए हैं। जबकि इससे पूर्व लेखपालों द्वारा तीन बार इसकी नापी भी हो चुकी है, इन सबके बावजूद भी आज उस पुलिया के अस्तित्व को ही मिटाने की कोशिश की जा रही है जहां पूरा गांव जल निकासी समस्या से जूझ रहा है। 


 वहीं इस प्रकार की कार्रवाई कहीं ना कहीं विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही साबित करती है। अगर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इन बातों का संज्ञान ले तो गांव में जल निकासी की समस्या का समाधान सुनिश्चित हो सकता है ।


जबकि यह पुलिया बालापुर ग्राम सभा के शिव कुमारी देवी के घर से लालचंद प्रसाद के घर तक देखी जा सकती है।  ग्रामीणों का कहना है कि अगर एसडीएम ध्यान दे दें  तो इस पुलिया को फिर से पुलिया के रूप में लाया जा सकता है। वहीं कुछ लोगों द्वारा पुलिया के आगे का नाला भी पाटकर अन्य उपयोग में लिया जा रहा है l