सकलडीहा तहसीलदार सतीश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की आहूत बैठक में स्थानीय एवं संभ्रांत लोगों के साथ सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
पीस कमेटी की बैठक |
बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार सकलडीहा श्री कुमार ने बताया कि कई धर्मों के आपसी सद्भाव से समाज का निर्माण होता है समाज से देश का निर्माण होता है और इन सब चीजों को एक परिणय सूत्र में बांधने के लिए निश्चित रूप से आपसी भाईचारे एवं सद्भाव का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आने वाला पर्व भाईचारे का प्रतीक माना जाता है और आपसे यही अपील करेंगे की समाज में फैली कुरीतियों और अफवाह के बारे में समय से प्रशासन को अवगत कराएं।
इसी के साथ सकलडीहा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि आपसी सद्भाव एवं मेल मिलाप से विभिन्न आगामी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सकता है ।अगर आप के आस पास कोई अपराधिक गतिविधियां अराजक तत्वों द्वारा संदिग्ध पाया जाता है। तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें जिससे कि समाज में शांति एवं भाईचारे को कायम रखा जा सके।
Purvanchal News Print Group Social Media Handles:-
👉 Facebook- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint
👉 Twitter- https://twitter.com/purvanchalprint
👉 Instagram - https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/
👉 Teligram - https://t.me/purvanchalnews