Chandauli : कावड़ यात्रा को ले प्रशासन की सख्ती, डीएम-एसपी ने जांची व्यवस्था

Chandauli : कावड़ यात्रा को ले प्रशासन की सख्ती, डीएम-एसपी ने जांची व्यवस्था

कावड़ यात्रा की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिले के अधिकारी जुटे हुए है। डीएम -एसपी ने सारी व्यवस्थाओं को मौके पर देखा | 

District officials are busy in strengthening the arrangements for Kavad Yatra. DM-SP saw all the arrangements on the spot. 

 कावड़ यात्रा को ले प्रशासन की सख्ती, डीएम-एसपी ने जांची व्यवस्था  

Purvanchal News Print | चंदौली | कावड़ यात्रा की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिले के अधिकारी जुटे हुए है। कांवरियों के आने जाने वाले रास्ते की साफ सफाई , कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ साथ एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करने पर विशेष जोर है। रास्ते में पड़ने वाले हॉस्पिटलों को ठीक  तथा रास्ते में पड़ने वाले रेस्टोरेंन्टो को साफ स्वच्छ रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं।  

Click Read: 

स्वतंत्रता दिवस पर खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर व बाजार : मुख्य सचिव

बगैर पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वाणिज्य कर अधिकारी का डीएम ने रोका वेतन

 सावन मास प्रारंभ होने से लेकर सावन मास की समाप्ति तक रास्ते में पड़ने वाले दारू के ठेके व मीट मछली की दुका बंद कराया जा रहा है।  इसे अन्यत्र स्थानों पर ले जाने की हिदायत भी दी जा रही है। इस समय सरकारी मशीनरी सूबे  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का हवाला देते हुए पूरे उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था करने में लगी हुई है।

 

मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन कराने  में जुए हुए हैं अधिकारी 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ लफ्जों में कहा है कि कावड़ यात्रा में किसी भी कांवरिया को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए । यह कावड़ यात्रा जहां से प्रारंभ होती है और जिस रास्ते से कांवरिया जाते हैं। उन रास्तों को साफ स्वच्छ किया जाए। जगह जगह पर खाने पीने की व्यवस्था की जाए वही बीच-बीच में किसी कांवरिया की अगर तबीयत खराब होती है तो उसके लिए मेडिकल की व्यवस्था की जाए। 


 इन सारी व्यवस्था को ध्यान में देते हुए जिले के जिलाधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं और दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। अभी चंद दिनों बाद सावन का प्रथम सोमवार आने वाला है, जिसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था अभी से ही पूरी तैयारियों में जुट गया है।


 इसी कड़ी में सड़कों की व्यवस्था परिवहन विभाग संभाल रही है। जहां पर भी रोड खराब हैं या व्यस्त है वहां की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है और वही अपने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। 


सकलडीहा कोतवाली निरीक्षक विनोद मिश्रा ने दी सख्त हिदायत 


इसी कड़ी में सकलडीहा कोतवाली निरीक्षक विनोद मिश्रा ने सकलडीहा चौराहे पर रोड के अंदर लगने वाले गाड़ियों को सुनिश्चित स्थान पर पार्किंग करने का आदेश भी दिया और यह शक्त हिदायत भी दी की सड़क के किनारे किसी भी प्रकार की गाड़ियां पार्किंग ना हो।  जिसके कारण यातायात व्यवस्था में परेशानियां होती हैं। अगर इस प्रकार की कोई गाड़ी रोड के किनारे पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri