कृषकों के भूलेख डाटा के अंकन का प्रशिक्षण आयोजित

कृषकों के भूलेख डाटा के अंकन का प्रशिक्षण आयोजित

 पी०एम० किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभान्वित समस्त कृषकों के भूलेख डाटा के अंकन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया |

Under the chairmanship of DM Sanjeev Singh, a training was organized in the collectorate auditorium to mark the land records of all the farmers benefited under the PM Kisan Samman Nidhi scheme.

डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक 

Purvanchal News Print | चंदौली । डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पी०एम० किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभान्वित समस्त कृषकों के भूलेख डाटा के अंकन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त योजना के लाभार्थियों के भूलेख के अंकन का कार्य माह जुलाई 2022 तक किया जाना प्रस्तावित है । पंद्रह जुलाई को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त तहसीलदार द्वारा लेखपाल एवं क्षेत्रीय कार्मिकों को भूलेख अंकन हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।


 Click Read: Chandauli : कावड़ यात्रा को ले प्रशासन की सख्ती, डीएम-एसपी ने जांची व्यवस्था


भूलेख अंकन हेतु किसानों की खतौनी , खाता संख्या , खसरा संख्या एवं क्षेत्रफल ( हे 0 में ) पोर्टल पर अंकित किया जाना है ।पी०एम० किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभान्वित समस्त कृषकों के भूलेख डाटा के अंकन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे ।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri