Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इंटरस्टेट बाइक चोरों को भेजा जेल

Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इंटरस्टेट बाइक चोरों को भेजा जेल

थाना इलिया एवं शहाबगंज पुलिस की टीम द्वारा इंटरस्टेट शातिर वाहन चोर गैंग को पकड़ा गया है | चोरी की कुल 06 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है|  

इंटरस्टेट शातिर वाहन चोर गैंग को पकड़ा
Purvanchal News Print 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में वाहन चोर गैंग के जनपद में सक्रिय होने के सम्बन्ध में मिली अभिसूचना के आधार पर थाना इलिया एवं शहाबगंज पुलिस की टीम द्वारा इंटरस्टेट  शातिर वाहन चोर गैंग को पकड़ा गया है। 

जिनके कब्जे से थाना इलिया पुलिस द्वारा 04 तथा शहाबगंज पुलिस द्वारा 02 चोरी की कुल 06 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।  गिरफ्तार शातिर चोरों के अन्य साथियों/सहयोगियों की गिरफ्तारी का प्रयास व इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी संकलित की जा रही है।

चोरों की बरामदगी व गिरफ्तारी की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव मुखर्जी

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है तथा इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी।  

गिरफ्तार शातिर चोरों का विवरण:-

1-बबुन्दे राम पुत्र रामजनम राम  निवासी ग्राम भूसीकृतपुरवा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।

2-सद्दीक अंसारी उर्फ भोला अंसारी पुत्र मुल्तान अंसारी नि0ग्राम चंदा थाना चाँद जनपद कैमूर भभुआ बिहार।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ|

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट  के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsprint