शांति समिति की बैठक में धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि बकरीद पर नमाज केवल मस्जिद में पढ़े जाएंगे, किसी भी सार्वजनिक स्थान या रास्ते पर नमाज कत्तई न पढ़ा जाए |
प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी करने पर होगी कार्रवाई : SHO धीना |
Purvanchal News Print , धीना, चंदौली । गुरुवार को धीना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।इसमें आगामी त्यौहार बकरीद व सावन माह पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाने का अपील किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे।
धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि बकरीद पर प्रतिबंध जानवरो की कुर्बानी नहीं होगी।सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी कीमत में कुर्बानी नहीं की जाएगी।कुर्बानी का मलबा किसी नाले या तालाब में नहीं डाला जाएगा।इसके लिए गांव में निश्चित स्थान पर गड्ढा खोदकर कुर्बानी के मलबे को डाला जाए।
बकरीद पर नमाज केवल मस्जिद में पढ़े जायेगे। किसी भी सार्वजनिक स्थान या रास्ते पर नमाज कत्तई न पढ़ा जाए।
सावन माह में कांवरिया यात्रा में डीजे में भक्ति गानों को बजाने का काम करेंगे।कांवरिया यात्रा में त्रिशूल, चाकू, तलवार पूरी तरह से प्रतिबंधित है।त्यौहारों में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओ पर पैनी नजर रखी जा रही है।
इस मौके पर चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता, रहमान अली, दिलशेर अहमद, गामा बिन्द, विजय बहादुर सिंह, रविकांत, संजय मौर्य, राहुल यादव, ओमप्रकाश यादव, उमेश खरवार, अवध बिहारी सिंह आदि रहे।