Crime News : जनसेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, अभी तक खुलासा नहीं

Crime News : जनसेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, अभी तक खुलासा नहीं

नवाबगंज थाना क्षेत्र में जनसेवा केंद्र संचालक बदमाशों की गोली का शिकार हो गया| यह शनिवार की देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे थे|   
शानू उर्फ़ आलोक पांडेय 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र पांडेय
Purvanchal News Print | प्रतापगढ़। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात जनसेवा केंद्र संचालक बदमाशों की गोली का शिकार हो गया । बदमाशों ने दहशत फ़ैलाने की नियत से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। इस घटना के बाद लोग दहशतजदा हैं।  


 जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने रात में ही घटना स्थल पर पहुंच कर जल्द से जल्द हत्या की घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। वहीं इस गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है ।


 मानिकपुर थाना क्षेत्र के शानू उर्फ़ आलोक पांडेय 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र पांडेय निवासी विवियापुर परियावा मानिकपुर नवाबगंज में जनसेवा केंद्र खोले हुए थे, वे रात्रि में दुकान से वापस घर लौट रहे थे। तभी नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मिसिरपुर के समीप शनिवार की रात खून से लथपथ एक शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।


 सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक की पहचान जनसेवा केंद्र संचालक आलोक पांडेय गांव बिबियापुर के रूप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की जांच शुरू है। बताते है कि पहले से घात लगाकर बैठे हमलावर ने आलापुर से परियावा रेलवे-स्टेशन के बीच रात में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।


हमलावर दहशत फैलाने के लिए कई हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। ग्रामीणों में घटना से भारी आक्रोश व्याप्त है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन और ग्रामीण तत्काल हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewspri