Purvanchal में कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाने में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव एक दागी व्यक्ति को बर्थडे पर मिठाई खिलाई| एसपी धवल जायसवाल ने प्रभारी निरीक्षक सहित पांच को लाइन हाजिर कर दिया |
Purvanchal News Print | कुशीनगर : पूर्वांचल के कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाने में एक दागी व्यक्ति का बर्थडे पार्टी मनाए जाने की फोटो रविवार देर रात इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले के सार्वजनिक होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एसपी धवल जायसवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव सहित पांच सिपाहियों को रात में ही लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच एएसपी रितेश कुमार सिंह को सौंप रिपाेर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गयी है।
बता दें कि एक माह पूर्व कुशीनगर पुलिस पर एक पार्टी करने पर एसपी ने पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया था।
दागी व्यक्ति के वायरल तस्वीर में विशुनपुरा के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव दुदही कस्बा निवासी पुष्पेंद्र कुमार रौनियार को उनके जन्मदिन पर थाने के कार्यालय कक्ष में मिठाई खिला रहे हैं। जबकि पुष्पेंद्र पर कई मुकदमें दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक के आसपास उनके कई मातहत भी बावर्दी मौजूद हैं।
फोटो के साथ पुष्पेंद्र कुमार रौनियार की एक अन्य फोटो भी वायरल हो रही है। जिसमें उनके अगल-बगल कई युवक व पुलिसकर्मी मौजूद हैं। फोटो पर हैप्पी बर्थ-डे लिखा हुआ है। पुष्पेंद्र के नीचे नवसृजित नगर पंचायत दुदही के सभासद पद का भावी उम्मीदवार लिखा हुआ है।
खबर है किपहले से ही पुष्पेंद्र पर मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं उनके साथ थाने पहुंचे मित्रों में एक के विरुद्ध गुंडा एक्ट तक का मामला दर्ज है।
उधर, थाने में जन्मदिन मनाने का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी धवल जायसवाल ने तत्काल एक्शन लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सहित फोटो में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद इसकी जांच एएसपी को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-