महंगाई की आफत: एक बार फिर बड़ा घरेलू गैस सिलेंडर का दाम (LPG Cylinder Price)

महंगाई की आफत: एक बार फिर बड़ा घरेलू गैस सिलेंडर का दाम (LPG Cylinder Price)

एक बार फिर आम आदमी को बुधवार की सुबह मंहगाई का एक और झटका लगा है| घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है |

एक बार फिर बड़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) 

Purvanchal News Print | नई दिल्ली/लखनऊ। तेल कंपनियों की तरफ से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गयी है। आज छह जुलाई की सुबह से घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा जुड़ गया ।  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि, 5 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी 18 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है।

LPG Cylinder, जानें इन राज्यों में एलपीजी सिलेंडर कितने में उपलब्ध होंगे- 

नए दाम के अनुसार अब

दिल्ली: 1053 रुपये

कोलकाता: 1079 रुपये

मुंबई: 1052.50 रुपये

चेन्नई: 1068.50 रुपये

लखनऊ: 1091 रुपये

जयपुर: 1057 रुपये

पटना: 1143 रुपये

इंदौर: 1081 रुपये

अहमदाबाद: 1060 रुपये

पुणे: 1056 रुपये

गोरखपुर: 1062 रुपये

भोपाल: 1059 रुपये

आगरा: 1066 रुपये

LPG Cylinder Price: सस्ते हुए कमर्शियल सिलेंडर

जबकि एक बार फिर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इस बार 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर 8.50 रुपये घटाया दिया गया है। 

इससे पहले 1 जुलाई को भी इसके दाम 198 कम किए गए थे। वहीं, 1 जुलाई से पहले कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर के कीमत में 1 जून को 135 रुपये की कटौती हुई थी। 

इस तरह प‍िछले 35 द‍िन के दौरान कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्‍यादा की कटौती की गई है, यानि पहले से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटी है।

इन राज्यों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम क्या होंगे?

दिल्ली: 2012.50 रुपये

कोलकाता: 2132 रुपये

मुंबई: 1975.50 रुपये

चेन्नई: 2177.50 रुपये

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |