यूपी बोर्ड (UP Board) का नया शैक्षिक कैलेंडर, दसवीं तथा बारहवीं की छमाही परीक्षा भी होगी

यूपी बोर्ड (UP Board) का नया शैक्षिक कैलेंडर, दसवीं तथा बारहवीं की छमाही परीक्षा भी होगी

अब पहली बार छात्रों को शैक्षिक सत्र में पांच मासिक परीक्षाएं देनी पड़ेंगी | परीक्षाओं में OMR SEET (ओएमआर सीट) का प्रयोग प्रमुखता से किया जाएगा | जबकि वर्णनात्मक प्रश्नों के जवाब कापियों में लिखने को मिलेंगे | 

Purvanchal News Print | लखनऊ । योगी सरकार के शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड के लिए एक नया शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है।  इस कैलेंडर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब पहली बार छात्रों को शैक्षिक सत्र में पांच मासिक परीक्षाएं देनी पड़ेंगी। परीक्षाओं में OMR SEET (ओएमआर सीट) का प्रयोग प्रमुखता से किया जाएगा। जबकि वर्णनात्मक प्रश्नों के जवाब कापियों में लिखने को मिलेंगे। 

इस बदलाव में खास बात यह है कि दसवीं तथा बारहवीं की छमाही परीक्षा भी होगी और दोनों परीक्षाओं के नम्बर भी जोड़े जाएंगे।

यूपी बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी हो गया है। इसके तहत अब माध्यमिक कालेजों में कक्षा 9 और 10 की लिखित परीक्षाएं नए प्रारूप पर कराई जाएगी। अब छात्रों को ओएमआर सीट पर उत्तर देना होगा। प्रश्नपत्रों के दो भाग होंगे। 


पहले भाग में कुल पूर्णांक के 30 प्रतिशत अंकों के बहु विकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। जिनका उत्तर ओएमआर सीट पर देना होगा। वहीं दूसरे भाग में पूर्णांक का 70 प्रतिशत अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न  के जवाब देने होंगे, उसे कापी पर लिखना होगा।

यह हुआ परीक्षाओं में  बदलाव

यूपी बोर्ड के माध्यमिक शिक्षा परिषद में बड़ा बदलाव यह किया  है कि पहली बार पांच मासिक परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। जिसमें तीन बार बहुविकल्पीय (MCQ)व दो बार वर्णनात्मक परीक्षाएं देना पड़ेगा। इसके लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों की मासिक परीक्षा जुलाई तथा नवंबर के अंतिम सप्ताह और फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराई जाएगी। जबकि वर्णनात्मक मासिक परीक्षा अगस्त व नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में कराई जाएंगी। 

अर्द्धवार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में व अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा अक्टूबर के द्वितीय व तृतीय सप्ताह में होंगी।

सभी प्रधानाचार्यों को दिए गए निर्देश

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों का कहना है कि  शैक्षिक कैलेंडर की सूचना सभी प्रधानाचार्यो को भेज दी गई है। इसी के अनुरुप अब शिक्षण कार्य करने को कहा गया है। शैक्षिक कैलेंडर के अनुरुप ही पढ़ाई तथा परीक्षाएं भी आयोजित कराई जाएंगी।

 पढ़ें: आज की ताजा खबरें Google News के साथ Hindi News पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल। जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली सिर्फ "Purvanchal ki baat" के साथ |