Lucknow News : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 330 मरीजों से बातचीत कर जानी स्वास्थ्य विभाग की हकीकत

Lucknow News : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 330 मरीजों से बातचीत कर जानी स्वास्थ्य विभाग की हकीकत

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का ‘स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का (Health is yours, resolve government's campaign) अभियान जारी है | अब तक 330 मरीजों से टेलीफोन पर बातचीत की है |

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Purvanchal News Print | लखनऊ। यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का ‘स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का’ अभियान जारी है। इस अभियान के तहत ब्रजेश पाठक ने स्वयं अब तक 330 मरीजों से टेलीफोन पर बातचीत की है। इसमें मरीजों की शिकायत के निस्तारण व सुझाव लिए जाते हैं ।  


उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने 22 जून को स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का अभियान की शुरुआत की थी । इस अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री हर रोज 10 मरीजों से फोन पर बात करते हैं और मरीजों की शिकायत के निस्तारण के साथ उनके सुझावों पर अमल भी करते हैं।


ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को जरूरत के आधार पर अस्पतालों में दवा व पर्चा का काउंटर बढ़ाने के निर्देश देते रहते हैं । भर्ती मरीजों के इलाज में कोई कसर न छोड़ने की हिदायत भी स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाती है। कहते हैं कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उप मुख्यमंत्री मरीजों से बातचीत कर उनका फीडबैक भी लेते रहेंगे।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp