Azamgarh News: सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव ने एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर

Azamgarh News: सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव ने एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर

समाजवादी पार्टी से फुलपुर पवई के विधायक रमाकांत यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है| कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है| 
सपा से फुलपुर पवई के विधायक रमाकांत यादव

आजमगढ़, उत्तर  प्रदेश समाजवादी पार्टी (सपा) से फुलपुर पवई के विधायक रमाकांत यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामला हत्या के प्रयास और चक्का जाम करने का है।  

Also Read: Lucknow News: योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हादसे में मृतक परिजनों को दे 20-20 लाख: अखिलेश यादव


 बता दें कि वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में सदर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाहुबली रमाकांत यादव व बसपा प्रत्याशी अकबर अहमद उर्फ डंपी के बीच अंबारी पुलिस चौकी के पास गोलीबारी हुई थी। हालांकि, इस गोलबारी में कोई घायल नहीं हुआ। 


मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास, बलवा सहित कई मामले में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में हाईकोर्ट से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव ने स्टेट ले रखा था। स्टे समाप्त होने के बाद सोमवार को विधायक रमाकांत यादव ने एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया।


वर्ष 2016 में पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव के साथ बाहुबली रमाकांत यादव की कहासुनी हो गयी थी। इसमें जाम लगा था। इस मामले में भी कोर्ट में हाजिर हुए। कोर्ट ने बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।