यूपी की जेलों में अनावश्यक रूप से बंद 853 कैदियों के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी गवर्नमेंट को फटकार लगाई है|
![]() |
सुप्रीम कोर्ट, File Photo |
Purvanchal News Print| नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की जेलों में अनावश्यक रूप से बंद 853 कैदियों के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए यूपी गवर्नमेंट को फटकार लगाई है।
कोर्ट ने साफ कहा है कि यूपी गवर्नमेंट से कहा कि अगर आप ये मामला हैंडल नहीं कर पा रहे हैं तो हम इस बोझ को उठा लेंगे और अपने हिसाब से मामले को हैंडल करेंगे।
दरअसल, यूपी सरकार ने यह कहते हुए कोर्ट से अतिरिक्त समय देने की मांग की थी कि उन्होंने 853 कैदियों के मामलों का विश्लेषण नहीं किया है। यूपी सरकार के इस जवाब से सुप्रीम कोर्ट नाराज हो गया।
तब कोर्ट ने कहा कि अगर आप इस मसले को नहीं संभाल पा रहे हैं तो हम इसे संभाल लेंगे। बता दें की यूपी के जेलों में सैकड़ों ऐसे मामले हैं , जिसका सरकार विश्लेषण नहीं कर पा रही है।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-