विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कहा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाराबंकी जिले में सड़क दुर्घटना में आठ मृतक परिवारिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए |
दर्दनाक सड़क हादसे में आठ यात्रियों की मृत्यु हृदय विदारक |
Purvanchal News Print |लखनऊ । उप्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाराबंकी जिले में सड़क दुर्घटना में आठ मृतकों की घटना पर विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने दुःख जताया है। उन्होंने योगी सरकार से मांग किया है कि मृतकों के परिवारिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आफिशियल ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट कर कहा है कि, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आठ यात्रियों की मृत्यु हृदय विदारक है। मृतकों की आत्माओं को भगवान शांति दें।
Click Read: Barabanki News: बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, आठ मरे, सीएम योगी ने जताया दुःख
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवदेना व्यक्त किया। घायलों को शीघ्र सकुशल होने की कामना करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार से मृतकों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-