पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से एसएचओ को लाइन हाजिर कर किया गया है | यह मामला है उदयपुर थाने का है, जहां एसपी ने ये बड़ी कार्रवाई की है|
पुलिस अधीक्षक सतपाल एंटिल |
Purvanchal News Print | प्रतापगढ़ | यूपी के प्रतापगढ़ में फरियादी की पिटाई और दुर्व्यवहार के मामले में एसएचओ समेत बीट पुलिस टीम को भारी पड़ गया। एसपी ने एसएचओ व पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से एसओ को लाइन हाजिर कर किया गया है। यह मामला है उदयपुर थाने का है, जहां एसपी ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
खबर है कि तकरीबन पांच दिन पहले दो लोगों के बीच मामूली विवाद के बाद एक युवक को उदयपुर थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद पीड़ित के परिजन थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। पीड़ित और परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने परिजनों की बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष के दलित होने की वजह से भीम आर्मी सक्रिय हो गई और संगठन के सदस्यों ने इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर दी।
पुलिस अधीक्षक सतपाल एंटिल ने बताया कि फरियादी से दुर्व्यवहार की शिकायत लगभग पांच दिन पहले मिली थी। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया और सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर को मामले की जांच सौप दी थी।
सीओ लालगंज की जांच रिपोर्ट पर दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों उप निरीक्षक प्रमोद यादव, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल रवि प्रकाश यादव व राम प्रकाश को जनता से दुर्व्यवहार, अनुचित बल प्रयोग व आम जनमानस में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने का दोषी पाया गया |
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-