Chandauli News | सीमेंट भरी पिकअप पलटी, खलासी घायल

Chandauli News | सीमेंट भरी पिकअप पलटी, खलासी घायल

धीना के रैथा ग्राम सभा में निर्माणाधीन अग्नि शमन केंद्र के नव निर्माण हेतु सीमेंट भरी पिकअप रैथा गाँव के पास टर्न करते समय पलट गयी, जिससे खलासी घायल हो गया | 

सीमेंट भरी पलटी पिकअप। फोटो -

Purvanchal News Print | धीना, चंदौली |धीना थाना अंतर्गत रैथा ग्राम सभा में निर्माणाधीन अग्नि शमन केंद्र के नव निर्माण हेतु सीमेंट भरी पिकअप मंगलवार की देर शाम रैथा गाँव के पास टर्न करते समय पलट गयी, जिससे खलासी घायल हो गया |


धीना थाना क्षेत्र के रैथा गाँव में नव निर्माण अग्नि शमन केंद्र हेतु राम नगर से सीमेंट लोडकर पिकअप यू पी 65सी टी 4180रैथा गाँव से गोपालपुर लिंक रोड से अग्नि शमन केंद्र रैथा को बनी कच्ची रोड पर टर्निंग करते समय बारिश से दलदल हुई रोड के टर्न पर पिकअप का पिछला बांया चक्का धंस गया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर बांये तरफ पलट गयी, जिसमें सवार चालक राजेश यादव 22वर्ष खलासी नरसिंह 19वर्ष दब गये | जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। 


मौके पर ग्रामीणों और अग्नि शमन केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पिकअप से चालक, खलासी को बाहर निकाला जिसमें खलासी नरसिंह को दाहिने हाथ में चोट आयी बगल के अस्पताल में इलाज कराया गया |


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp