चंदौली जिले के सीएमओ और सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे और हॉस्पिटल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया|
तैयारियों का जायजा लिया |
छुट्टी के दिन भी सीएमओ व ब्लॉक प्रमुख ने लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैयारियों का जायजा
सकलडीहा, चंदौली। रविवार को जिले के सीएमओ व सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया वही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
संबंधित ख़बरें :
● जांच टीम की हनक से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)पर अफरा-तफरी का माहौल
चंदौली जिले के सीएमओ और सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे और हॉस्पिटल पर हो रही तैयारियों का जायजा भी लिया। सीएससी अधीक्षक संजय कुमार के साथ अधिकांश कर्मचारी रविवार होने के बावजूद भी हॉस्पिटल पर उपस्थित थे और अपने-अपने विभाग में साफ सफाई के साथ-साथ सारी तैयारियों को दुरुस्त कर रहे थे।
जब से दिल्ली की इंक्वायस टीम के आने की जानकारी मिली है, तब से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैयारियों का दौर चल रहा है। शनिवार को एडिशनल सीएमओ ने भी सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैयारियों का जायजा लिया था और आज स्वयं सीएमओ व ब्लॉक प्रमुख ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया है। जबकि हॉस्पिटल पर काफी दिनों से जनरेटर खराब पड़ा हुआ है, उसकी कोई भी निगरानी नहीं की जा रही है।
इस वक्त हॉस्पिटल को इस प्रकार से सजाया जा रहा है जैसे कोई नई नवेली दुल्हन जिसके तहत रंगाई पुताई लाइटिंग की व्यवस्था खिड़कियों पर बारीक जाली लगाने का कार्य के साथ अग्नि हूटर कैमरा आदि से इस हॉस्पिटल को सुसज्जित किया जा रहा है वही हॉस्पिटल के अंदर टूटे-फूटे कुर्सियों को हटाकर नए कुर्सियां लगाई जा रही हैं
योगी सरकार में भी खराब पड़े जनरेटर को ठीक होने में कई महीने गुजर जाते
जबकि यहां की सच्चाई यह है की योगी सरकार में भी यहां खराब पड़े जनरेटर को ठीक होने में कई महीने गुजर जाते हैं। इन सब तैयारियों से कहीं ज्यादा आवश्यक यह है हॉस्पिटलों पर दवाओं की उपलब्धता होनी जरुरी हैं। अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी लेकर सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चला जाए तो उसे तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है।
सच में यहां तैयारी इस चीज की होनी चाहिए कि हमारे यहां कोई मरीज अगर आता है तो उसका समस्त उपचार किया जा सके। अभी चंद दिनों पूर्व सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीटी का इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं था शुगर जांच किट उपलब्ध नहीं थी और दवाई भी कुछ ही मिल पा रही थी। आखिर यहां आने वाली टीम को शासन प्रशासन क्या दिखाना चाहता है?