शार्ट सर्किट से लगी आग मौके पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी, पड़ितों को दी गयी तत्काल आर्थिक मदद

शार्ट सर्किट से लगी आग मौके पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी, पड़ितों को दी गयी तत्काल आर्थिक मदद

चिलबिली पंचायत के भरीगांवा गांव में प्रेम राम के घर में अचानक आग लग गई। आग बुझाने का कोशिश किया गया एवं अग्निशमन विभाग को भी सूचित हुआ |   

पीड़ित परिवारों को तत्काल मदद सरकारी 

Purvanchal News Print | कुदरा ,कैमूर। चिलबिली पंचायत के भरीगांवा गांव में रविवार दोपहर प्रेम राम के घर में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का कोशिश किया गया एवं अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया। 


मोहनिया अग्निशमन विभाग कुदरा थाना अंतर्गत कार्यरत अग्निशमन कर्मी मनोज कुमार के द्वारा मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, पर आग ने इतना रौद्र रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते करीब 4 से 5 लोगों के घरों में पकड़ लिया। जिससे  घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो। गया प्रेम राम के पांच बकरी जलकर राख हुई एवं एक गाय भी जल चुकी है, जिसका इलाज कराया जा रहा है। 


जोखन बिंदकी एक बकरी जल गई श्री चौधरी एवं श्यामलाल चौधरी के लिए घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चल पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि हेतु आश्वस्त किया गया। सभी पीड़ित परिवारों को ₹1000 की राशि खानपान के लिए तत्काल मदद के रूप में दिया गया।


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के सोशल मीडिया  ग्रुप से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp