UP News | अगस्त माह में पूरे दस दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम को निपटा लें जल्द

UP News | अगस्त माह में पूरे दस दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम को निपटा लें जल्द

 अगले अगस्त महीने में पर्व अधिक हैं इसलिए छुट्टियां अधिक रहेंगी| इस वजह से उत्तर प्रदेश में अगस्त माह में बैंक पूरे 10 दिन के लिए बंद रहेंगे|

सांकेतिक  फोटो

  Purvanchal News Print | लखनऊ | अगर बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम हो तो उसे जल्द से जल्द निपटा लीजिए, क्योंकि अगले महीने मतलब अगस्त में  पूरे 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।

   

 इस अगस्त महीने में पर्व अधिक हैं इसलिए छुट्टियां अधिक रहेंगी। इस वजह से उत्तर प्रदेश में अगस्त माह में बैंक पूरे 10 दिन के लिए बंद रहेंगे।  वैसे तो हर महीने चार रविवार और दो शनिवार मिलाकर बैंकों की छह दिन की छुट्टी ही रहती हैं, अबकी बार इस महीने में और चार अन्य दिन भी छुट्टियां रहेंगी। 


ऐसे में अगर आप नकदी की किल्लत का सामना नहीं करना चाहते या बैंक का कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो उसका अभी से शेड्यूल  तैयार कर लें  ताकि आपको कोई दिक्कत ना उठाना पड़ें।  बता दें अगस्त महीने में बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए भी प्रॉसेस शुरू हो जाते हैं. ऐसे में अभिभावकों को यह छुट्टियां मुश्किल में डाल सकती हैं।  


अगस्त माह में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक


अगस्त महीने में जिन चार दिनों अतिरिक्त छुट्टी रहने वाली है, उसमें मुहर्रम, रक्षाबंधन, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी शामिल हैं. अगस्त में सात अगस्त (रविवार), नौ अगस्त (मुहर्रम) , 11 या 12 अगस्त (रक्षाबंधन), 13 अगस्त (सेकेंड सैटरडे), 14 अगस्त (रविवार), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 18 अगस्त (जनमाष्टमी), 21 अगस्त (रविवार), 27 अगस्त (फोर्थ सैटरडे) और 28  अगस्त (रविवार) को छुट्टी रहेगी। 


पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-

👉फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint

👉 ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint

👉 इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/

👉 टेलीग्राम : https://t.me/purvanchalnewsp