यूपी कैबिनेट ने 3 नगर पंचायतों के विस्तार का फैसला लिया है | वाराणसी नगर निगम की सीमा के विस्तार काभी फैसला हुआ| रामनगर नगरपालिका परिषद को समाहित किया गया|
लखनऊ। यूपी कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 13 प्रस्ताव पास हुए ,इनमें नगर विकास विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिली है। कैबिनेट ने 3 नगर पंचायतों के विस्तार का फैसला लिया है और साथ ही वाराणसी नगर निगम की सीमा के विस्तार का भी फैसला किया गया है, अब इसमें रामनगर नगरपालिका परिषद को समाहित किया गया है।
इसके अलावे मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी दी गयी है। इस योजना के तहत मास्टरप्लान बनाये जाएंगे। इसके लिए जनप्रतिनिधियों की सलाह ली जाएगी। इसके तहत रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट्स, कम्युनिटी हॉल निर्माण, बाजार में जनसुविधाओं के काम,चौराहों पर जन कार्य, ओपन पार्क के काम किये जाने का निर्णय हुआ।