सोनभद्र के वाराणसी - अम्बिकापुर मार्ग पर बस व ट्रक में टक्कर, 24 लोग घायल

सोनभद्र के वाराणसी - अम्बिकापुर मार्ग पर बस व ट्रक में टक्कर, 24 लोग घायल

बभनी थाना क्षेत्र के वाराणसी - अम्बिकापुर मार्ग पर पिपराखांड के समीप बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई | इस घटना में 24 लोग घायल हो गये |

सोनभद्र। जनपद के बभनी थाना क्षेत्र के वाराणसी - अम्बिकापुर मार्ग पर पिपराखांड के समीप बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में 24 लोग घायल हो गये। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस और 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। घायलों में 7 की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार अम्बिकापुर से रेनुकूट की ओर आ रही निजी बस और फर्रुखाबाद से उड़ीसा की ओर जा रही ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बस पर सवार 24 यात्री घायल हो गये। घायलों में विनय कुमार 32 निवासी कुंडी, अंशु 25 निवासी मीरजापुर, ओंकार तिवारी 55 निवासी प्रताप पुर, वीरेंद्र कुमार 33 निवासी कुंडी, सुनील कुमार 25 निवासी कुंडी, विजय कुमार 22 आश्रम, सुरेश कुमार 45 निवासी नधिरा, लक्ष्मी 30 निवासी वाड्रफनगर, अंशी 1 वर्ष निवासी वाड्रफनगर, गोविंदा 22 निवासी पशुपतिपुर, आकाश पटेल 23 पशुपति पुर,चंपा देवी 45 बीडर, नागेश्वर 40 निवासी वाड्फनगर, अंजू यादव 20 निवासी रेनुसागर, रेखा शर्मा 65 निवासी मीरजापुर, अरमान 18 निवासी गोबरा, कलावती 60 निवासी सलवाही, महेंद्र 34 सलवाही, अभिषेक कुमार 25 निवासी भिंड, शैफाली 35 निवासी आरा,शाहिद 25 निवासी छत्तीसगढ़ रहे।

 सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर सात लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. राजन सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शेष सभी खतरे से बाहर है। उनका उपचार चल रहा है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें व अन्य गतिविधियां  |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.