बाढ़ के चलते बेघर हुई गरीब महिला की बाढ़ राहत शिविर में करंट से महिला की दर्दनाक मौत हो गई| पति के निधन के बाद अपने तीन बच्चों को लेकर किराये के मकान में रह कर लोगों का बर्तन मांज कर गुजर बसर कर रही थी |
महिला की दर्दनाक मौत |
वाराणसी । बाढ़ के चलते बेघर हुई गरीब महिला की बाढ़ राहत शिविर में रविवार को करंट से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
महिला की मौत से उसके तीन बच्चे अनाथ हो गये। बच्चों के रो-रो कर बिलखने से शिविर में रह रहे बाढ़ पीड़ित भी गमगीन हो गए हैं । शिविर में रह रहे लोगों का आरोप था कि नगर निगम की यह बड़ी लापरवाही है।
खबर है कि वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र केनगवां निवासी रूबी साहनी (36) पति के निधन के बाद अपने तीन बच्चों को लेकर किराये के मकान में रह कर लोगों का बर्तन मांज कर गुजर बसर कर रही थी। इन दिनों नगवा में बाढ़ आने से बेघर हुई रूबी बच्चों को लेकर लंका थाने के पीछे बने बाढ़ राहत शिविर में रह रही थी। आज शाम को वह शिविर में लगे पंखे को अपनी ओर घुमाने के लिए हाथ बढ़ाई, इसी दौरान पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गई। जिससे करंट के चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
यह देख उसके तीनों बच्चे किशन, अजय और बेटी खुशी बिलखने लगे। रूबी की मौत की सूचना पर उसका भाई विक्की साहनी अपनी मां को लेकर वहां पहुंचा। शिविर में रह रहे लोगों का आरोप था कि नगर निगम की तरफ से लगवाए गए शिविर के अंदर पंखा में करंट उतर रहा था। बिना चेक किए ही शिविर में लगा दिया गया।
शिविर में दोपहर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी टीम के साथ पहुंचे और शिविर से 50 मीटर दूर लगे अंडर ग्राउंड बिजली के बोर्ड से बाहर निकले तार को ठीक करने के लिए निर्देशित किया था। क्षेत्रीय लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें व अन्य गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.