बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति का शव

बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति का शव

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन से 100 मीटर पश्चिम अप लाइन में खम्भा नंबर 716/69 के पास बुधवार को दिन के 11 बजे एक अज्ञात 40वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला |

 सांकेतिक तस्वीर 


धीना, चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन से 100 मीटर पश्चिम अप लाइन में खम्भा नंबर 716/69 के पास बुधवार को दिन के 11बजे एक अज्ञात 40वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला |


जमानिया स्टेशन द्वारा सूचना धीना स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र कुमार को मिली। इनके मेमो पर धीना सब इंस्पेक्टर दीना नाथ दूबे मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पास पड़ोस के लोगों से शिनाख्त का प्रयास किय।


मगर शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय चंदौली भेंज दिय। उन्होंने बताया कि लगता है रात्रि में किसी ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी है | मृतक के शरीर में एक मात्र चढ्ढी पहने हुआ था |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligra.