बक्सर में पेंशनर समाज ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

बक्सर में पेंशनर समाज ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

जनपद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गौरव पूर्ण ढंग से मनाया गय। पेंशनर समाज ने झंडोत्तोलन किया और शहीदों व सेनानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी|

 पेंशनर समाज ने झंडोतोलन किया
बक्सर। जनपद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गौरव पूर्ण ढंग से मनाया गय। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। पेंशनर समाज ने झंडोत्तोलन किया और देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने वाले शहीदों व सेनानियों को याद करते हुए श्रद्धांजल अर्पित की गयी।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कि कहा कि आज के दिन भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी। यह आजादी हमारे लिए बेशकीमती है। इस आजादी के लिए कितनी बहनों ने अपने भाई, कितनी ही माताओं ने अपने पुत्रों, कितनी ही पत्नियों ने अपने सुहाग, कितने बच्चों ने अपने माता- पिता की कुर्बानी देते हुए देखा है और उसका दर्द सहा भी है।

 इन अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया और हमें आजाद भारत में रहने का मौका दिया। ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सिर झुकाकर शत-शत नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किये। इस मौके पर सर्वश्री दीपनारायण सिंह अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह सचिव, धन्नू लाल, बिहारी तिवारी,लंदन पाण्डेय, वीर सिंह,चंद्रदेव प्रसाद, राम विलास मिश्र,श्री निवास पाठक,राम वचन राम, मिथिलेश कुमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

रेडक्रास सोसायटी: स्वतंत्रता दिवस भारत के गौरवशाली इतिहास का सबसे बड़ा दिन 
इधर ,रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 15 अगस्त को झंडा फहराने के बाद देश के अमर शहीदों को स्मरण किया गया। उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । 

 इस मौके पर वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को आजादी बहुत संघर्षों के बाद मिली है और इसे अक्षुण्ण बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह स्वतंत्रता दिवस भारत के गौरवशाली इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक है। 

इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तो इसकी और महत्ता बढ़ जाती है। रेड क्रास में आयोजित कार्यक्रम में  सर्वश्री धीरेन्द्र मिश्र अनुमंडल पदाधिकारी अध्यक्ष ,डा०श्रवण तिवारी सचिव, डा०आशुतोष सिंह पूर्व अध्यक्ष, कामेश्वर‌पाण्डेय, बजरंगी मिश्र जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, राजारमण पाण्डेय,राजर्षि राय, धन्नू‌लाल, श्रीकृष्ण चौबे उमेश चौबे, डा०महेन्द्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligra.