राष्ट्रीय प्रतिभा परीक्षा में पास छात्रों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय प्रतिभा परीक्षा में पास छात्रों को किया गया सम्मानित

धानापुर के कम्पोजिट विद्यालय प्रसहटा में  सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया | विद्यालय के राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में पास 5 छात्र व छात्रों को प्रधानाध्यापक रामनारायण राम ने मेडल देकर सम्मानित किया | 

धानापुर के कम्पोजिट विद्यालय प्रसहटा सम्मान समारोह 

धानापुर, चंदौली।  विकास खंड धानापुर के कम्पोजिट विद्यालय प्रसहटा में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में पास 5 छात्र व छात्राएं अंकित यादव , दीपक यादव , अन्दन यादव ,  काव्य प्रताप , काजल यादव को प्रधानाध्यापक रामनारायण राम ने मेडल देकर सम्मानित किया। 


मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आधारित छात्रवृत्ति योग्यता परीक्षा का आयोजन होता है। बीते दिनों पीडीडीयू नगर के नगर पालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक रामनरायन राम ने कहा कि यह बहुत ही फक्र की बात है कि विद्यालय के छह छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था । जिसमे से 5 छात्रों ने परीक्षा पास किया।  


सभी छात्रों सहित विद्यालय के शिक्षकों के मेहनत के चलते आज यह मुकाम मिल पाया है। परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए विद्यालय परिवार पूरा सहयोग करेगा। राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इस मौके पर रामनगीना यादव , संजय यादव , सुदर्शन यादव , नीलेश यादव , अरविंद कुमार , मनीष यादव , सुरेंद्र यादव , राज यादव ,माया पाण्डेय , अनुज यादव  आदि रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligra.