Basti News: विकास प्राधिकरण द्वारा लाये गये बस्ती महायोजना 2031 से मिलेगा भ्रष्टाचार को बढ़ावा

Basti News: विकास प्राधिकरण द्वारा लाये गये बस्ती महायोजना 2031 से मिलेगा भ्रष्टाचार को बढ़ावा

पीआरजे बस्ती महायोजना संघर्ष समिति की बैठक में लोगों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का एलान किया गया। साथ ही संघर्ष को लेकर समिति के विस्तार की रुपरेखा तय की गयी | 

 पीआरजे बस्ती महायोजना संघर्ष समिति की तीसरी बैठक

बस्ती। शुक्रवार को देर शाम पीआरजे बस्ती महायोजना संघर्ष समिति की तीसरी बैठक नगर की श्री गौरी दत्त धर्मशाला में हुई। पीआरजे बस्ती महायोजना संघर्ष समिति की बैठक में लोगों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का एलान किया गया। साथ ही संघर्ष को लेकर समिति के विस्तार की रुपरेखा तय की गयी


 बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने एक सुर में बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा लाये गये बस्ती महायोजना 2031 के प्रारूप को भ्रष्टाचार बढ़ाने वाला बताया और कहा कि बस्ती विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचार का मुख्य आधार बेतुकी महायोजना ही है जिसे शहर को नेस्तनाबूद किये बिना लागू ही नहीं किया जा सकता। बैठक में समिति की कार्यकारिणी के विस्तार का स्वरुप संस्थापक संरक्षक अनुज राही हिंदुस्तानी द्वारा प्रस्तुत किया गय। 


 जिसमें एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक संयुक्त महासचिव विधिक के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, कार्यालय सचिव एवं बैठक सचिव की व्यवस्था की गईं है जिसका समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। समिति के प्रभारी अध्यक्ष कविश अबरोल ने कहा कि समिति में गाँधी नगर, पुरानी बस्ती एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक-एक उपाध्यक्ष की व्यवस्था की गईं है। 
 

Also Read : पूर्वांचल राज्य जनआन्दोलन पार्टी की वीरांगनाओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा



 जिससे बस्ती विकास क्षेत्र के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों के निवासियों के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि बस्ती विकास क्षेत्र के अंदर पड़ने वाले प्रत्येक नगरीय वार्ड एवं ग्राम सभा के लिए एक संयोजक एवं एक सचिव की व्यवस्था की गईं है, जबकि बस्ती विकास क्षेत्र का कोई भी व्यस्क नागरिक समिति का सदस्य हो सकता है जिससे आम जनता के हितों की बेहतर रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 समिति की कार्यकारिणी के चयन का काम होगा 31 अगस्त के बाद


समिति द्वारा ये तय किया गया कि समिति की कार्यकारिणी का चयन 31 अगस्त के बाद किया जाएगा, तब तक समिति का पूरा ध्यान महायोजना पर जन मानस की आपत्तियों को सशक्त रूप से दर्ज कराना होगा। समिति के मार्ग दर्शक मंडल के सदस्य प्रहलाद मोदी ने कहा की चूंकि महायोजना एवं बस्ती विकास प्राधिकरण एक स्थायी व्यवस्था हैं ऐसे में आम जन मानस के हितों की रक्षा की दृष्ठि से समिति का गठन भी एक लोकतान्त्रिक दबाव समूह के रूप में एक स्थायी व्यवस्था के रूप में किया गया है। 


समिति के सदस्य के रूप में रोटरी क्लब सेन्ट्रल के अध्यक्ष मुनुरुद्दीन अहमद ने कहा कि समिति अपने सामाजिक दायित्व के तहत नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए भी कार्य करेगी। घनश्याम अग्रवाल ने कहा कि समिति का गठन आम जन मानस के हितों की रक्षा के लिए किया गया है और इसे लाइजिनिंग से एकदम दूर रखना सुनिश्चित किया जायेगा, उन्होंने कहा कि नगर की प्रमुख सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं की समिति में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रमुखों को संस्थागत संयोजक के रूप में शामिल किया जा रहा है।


महायोजना की समस्याएं और आपत्तियां बस्ती मंडलायुक्त को सौंपने का निर्णय 


समिति के प्रभारी संयुक्त महासचिव विधिक ज्योति शेखर ने बताया की समिति की पहली आम बैठक 14 अगस्त को अपराह्न एक बजे श्री गौरी दत्त धर्मशाला में रखी गईं है, जिसमें आम जन मानस की महायोजना से समस्याएं और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी जिन्हें समिति द्वारा संगठित रूप से एक प्रारूप पर तैयार किया जाएगा एवं 25 अगस्त के आसपास प्रेस वार्ता में सार्वजानिक करते हुए BDA को प्राप्त कराया जाएगा जबकि उसकी एक प्रतिलिपि आयुक्त बस्ती मण्डल को सौंपते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव नियोजन को भी रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजी जायेगी।


बैठक के अन्त में समिति के प्रभारी उपाध्यक्ष निर्मल दूबे ने सभी उपस्थित जनों एवं पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पत्रकार बन्धुओं से 14 अगस्त की बैठक में उपस्थिति का आग्रह किया। बैठक में प्रमुख रूप से आलोक श्रीवास्तव, रोटरी क्लब, सेन्ट्रल के सचिव लक्ष्मी कांत पाण्डेय, सुमित मोदी, संदीप चतुर्वेदी, पियूष गाडिया, परशुराम दास, शम्मी नारंग उपस्थित रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .