चिरईगाँव में नाग पंचमी पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

चिरईगाँव में नाग पंचमी पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

चिरई गाँव में नाग पंचमी परआयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में दौड़,कबड्डी,ऊंची कूद,लम्बी कूद सहित अन्य खेल का उपस्थित दर्शकों ने लुप्त उठाया |

धीना, चंदौली  | मंगलवार को चिरई गाँव में नाग पंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौरान आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता मे दौड़,कबड्डी,ऊंची कूद,लम्बी कूद सहित अन्य खेल का उपस्थित दर्शकों ने लुप्त उठाया।खेलकूद प्रतियोगिता मे क्षेत्रीय बच्चों ने प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शतीस सिंह,रामसुबाष सिंह, संतोष सिंह सहित  अन्य द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन, हौसला अफजाई करते हुए किया गया। इस दौरान सतीश सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों में खेल की भावना होनी चाहिए मेहनत लगन परिश्रम से ही वह मुकाम हासिल किया जा सकता है जो एक अच्छे खिलाड़ी में विद्यमान होते हैं।


 इस दौरान आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में दीपक यादव चिरईगांव की टीम जहां प्रथम रही वहीं राहुल की टीम को दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा वहीं जूनियर मे महुंजी की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बिहार के युवकों का दबदबा रहा शमशाद अली सावठ बिहार प्रथम टुनटुन तिवारी दुर्गावती बिहार द्वितीय रहे। 200 मीटर में धर्मेंद्र विश्वकर्मा प्रथम टुनटुन तिवारी विधि इसी तरह ऊंची कूद लंबी कूद सहित अन्य खेलों में भी युवकों ने अपना दमखम बिखेरा। 


इस अवसर पर सुमन्त सिंह अन्ना, अरुण सिंह, अंगद यादव, गुपुत नाथ सिंह, विंध्याचल सिंह, कलिंदर सिंह, हरवंश सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर सिंह संचालन हृदय नारायण सिंह द्वारा किया गया।