प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया | प्रधानाध्यापक ने बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया |
![]() |
फोटो -विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते शिक्षक एवं बच्चे |
धीना, चंदौली। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया | प्रधानाध्यापक बलराम पाठक आदर्श शिक्षक इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रांगण में बहुत उत्साह और हर्ष के साथ किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया।
पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने को कहा है. इसके लिए 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराकर इस आंदोलन का हिस्सा बना जा सकता हैआजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल पर यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है।
आजादी का महोत्सव किसी विशेष जाति धर्म अथवा राज्य के लिए नहीं वरन सम्पूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण है। आजादी का अमृत महोत्सव एक राष्ट्रीय महोत्सव हैं। इस महोत्सव को मनाने के लिए समस्त राज्यों में विशेष तैयारियां होती हैं। आजादी का अमृत महोत्सव हर स्कूल में कार्यालय में समिति समूह एवं कई प्रकार की संस्थान एवं केन्द्र द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।
इसको मनाया के लिए कई रेलियां की जा रही हैं देश के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं। स्कूल कॉलेजों में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इस अवसर पर किया जा रहा हैं।भारत के इतिहास में 15 अगस्त का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।यह पर्व हमें याद दिलाता है उन शूरवीर की जिन्होने अपना सब कुछ न्यौछावर करके भारत माता को स्वतंत्र कराया था। 15 अगस्त 1947 का दिन एक राष्ट्रीय पर्व है हम प्रत्येक वर्ष धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं इस आजादी का अमृत महोत्सव को मनाकर अपने देश के अमर जवान एवं देश की राष्ट्रवादीता को बनाये रखना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
आजादी के अमृत महोत्सव बच्चों के द्वारा गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही साथ स्लोगन बच्चों के द्वारा बोला गया सांस्कृतिक कार्यक्रम निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता बच्चों के द्वारा प्रस्तुत हो रहे हैं इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण रिंकू चंद्र लकमुद्दीन राजेश बिंद शिव मुनि राम मनीषा तथा रूहिया खानम उपस्थिति रहे।