अपना दल एस के महासचिव सांस्कृतिक मंच किरण भाई पटेल के आवास पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया|
किरण भाई पटेल के आवास पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर |
जिसमें ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल के डॉo एसके पाठक जी डॉo ओपी सिंह जी डॉo राजकुमार जी महिला एवं प्रसूति रोग के विशेषज्ञ डॉ0 प्रज्ञा ओझा जी डॉ0 धीरेंद्र जी तमाम मेडिकल से जुड़े लोग उपस्थित रहे ।
Click Read :
● अपना दल एस के अठारह मंडल प्रभारियों के नाम जानें, इनकी निगरानी में होगा संगठन विस्तार
● उप्र में 18 मंडलों के सदस्यता प्रभारी घोषित कर अपना दल (एस) ने मिशन 2024 का किया शंखनाद
मुफ्त स्वास्थ शिविर कैंप में लाभार्थियों में श्याम जी, आरती, कृष्ण मोहन, रामराज, राधिक आशीष अभिषेक आदि शामिल रहे। सभी ने जाँच कराई और दवा लिए।
सहयोगकर्ताओ मे गोलू गुप्ता। अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष पंचम पटेल, राम राज वर्मा, दर्शन पाल। ऋषभ भाई पटेल समाजसेवी अपना दल एस जोन अध्यक्ष अशोक राणा आदि लोग थे।