मुख्य अभियंता सोन ने कहा, चक्का बांध गंगा नहर का पानी पहुंचेगा असना तक

मुख्य अभियंता सोन ने कहा, चक्का बांध गंगा नहर का पानी पहुंचेगा असना तक

मुख्य अभियंता सोन ने निरीक्षण के दौरान किसानों ने अधिकारियों से अपनी व्यथा सुनाई तो चक्काबांध का पानी असना टेल तक पहुंचाने का  आश्वासन दिया|

बहेरी माइनर की खुद सफाई करते किसान,फोटो -PNP

धीना, चन्दौली । मुख्य अभियंता सोन दिनेश कुमार पांडुवाल विभागीय कर्मियों संग नहरों के निरीक्षण  के दौरान मौजूद किसानों ने अधिकारियों से अपनी व्यथा सुनाई तो चक्काबांध का पानी असना टेल तक पहुंचाने का विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया |


इस दौरान चक्काबांध गंगा नहर का पानी असना तक पहुंचाने का किसानों को आश्वासन दिया गया। नारायनपुर से निकली नहर व चक्काबांध गंगा नहर का पानी असना तक नहीं पहुंच पा रहा है। नहरें बेपानी है झाड झंखाड लगा है। 


यह देख मुख्य अभियंता सोन दंग थे। आलम यह है कि पानी के अभाव मे नहर के आस पास के खेतों मे ही धान की रोपाई नहीं हो पाया है।बुधवार को निरीक्षण  के दौरान मौजूद किसानों ने अधिकारियों से अपनी व्यथा सुनाई तत्पचात चक्काबांध का पानी असना टेल तक पहुंचाने का विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया।


इस दौरान अधिशासी अभियंता सर्वेश कुमार सिन्हा,अवर अभियंता राजेश सिंह,हल्का अमीन अशोक सहित अधिसंख्य किसान मौजूद रहे।