मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता कहते हैं कि मौसम में नमी बनने के कारण पूरी रात बारिश होने की सम्भावना है | बीते 5 घंटे में लखनऊ में 7.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है |
यह फोटो आईटी चौराहा लखनऊ की है। |
By: Purvanchal News Print
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर शाम मौसम में बदलाव आ गया। यहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता कहते हैं कि मौसम में नमी बनने के कारण पूरी रात बारिश होने की सम्भावना है। बीते 5 घंटे में लखनऊ में 7.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में येलो और रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट वाले जिलों में लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, अमेठी, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल किये गए हैं।
मौसम विभाग ने गुरुवार को यूपी के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होने का संभावना जताई थी।
उधर, गोरखपुर में लगातार तीन घंटे बारिश होने से कई कॉलोनियों में जलभराव की खबर है । बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ गई। अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 60 फीसदी दर्ज किया गया है । आज दिन में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता कहते हैं कि ''बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं के कारण सिस्टम बना हुआ है। इसके अलावा ट्रफ लाइन का असर है। ऐसे में अगले दो दिनों तक बूंदाबांदी हो सकती है। "
यूपी को सूखा घोषित करने को लगातार की जा रही मांग
उत्तर प्रदेश सूखा घोषित करने को लगातार की जा रही मांग के बीच बीते 24 घंटे में किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है। मानसून से अब तक 46% बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में 8.2 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान था।
मगर, अभी तक अनुमान से 99% बारिश उत्तर प्रदेश में नहीं हुई है। 271.6 मिमी ही बरसात अब तक मानसून की वजह से हुई है। मौसम विभाग ने मानसून में 504.5 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान लगाया था। यानी अभी तक 46% बारिश नहीं हुई है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.