कम्पोजिट विद्यालय प्रसहटा में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

कम्पोजिट विद्यालय प्रसहटा में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के प्रसहटा गाव के कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई | यात्रा के दौरान बच्चों ने गांव में घूम कर प्रभात फेरी लगाई | 

 बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई

धानापुर, चंदौली। जिले के धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के प्रसहटा गाव के कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा के दौरान बच्चों ने गांव में घूम कर प्रभात फेरी लगाई । 

ज्ञात हो कि 11 अगस्त से 15 अगस्त तक  अमृत महोसत्व मनाए जाने को लेकर सरकार द्वारा आदेश दिया गया है। जिसके क्रम में क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों , कार्यालय में तिरंगा यात्रा निकलना तय किया है। 

उसी क्रम में शनिवार को सुबह 9 बजे कम्पोजिट विद्यालय प्रसहटा के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जिसके तहत बच्चों ने गाव में प्रभात फेरी  कर भारत माता की जय के नारे के साथ यात्रा निकाली । तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यालय के अध्यापक नीलेश यादव , सुरेंद्र यादव , अरविंद कुमार , मनीष यादव , माया पांडेय , संगीता चौरसिया , राज यादव ,  प्रकाश सिंह अनुज यादव सहित , हिन्दू युवा वाहनी के शैलेश चन्द्र यादव , घनश्याम पाण्डेय , विपिन प्रताप रस्तोगी , प्रभात सिंह , दीपक गुप्ता , देवेंद्र पाण्डेय , संजय यादव , रितेश , शशिकांत आदि अन्य लोग उपस्थित रहे ।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .